Corona JN1 Variant को लेकर कितना तैयार है उत्तराखंड, जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
कोविड के नए वेरिएंट JN1 को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हल्द्वानी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस बात का दावा किया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कोविड के नए वेरिएंट को लेकर बैठक हो चुकी है।
अस्पतालों को दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच JN1 को लेकर बैठक हो चुकी है। बैठक के बाद राज्य सरकार ने एसओपी भी जारी कर दी है। जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
जल्द कराई जाएगी मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही राज्य के सभी अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल भी आयोजित होगी। फिलहाल राज्य में कोविड के नए वेरिएंट JN1 का कोई मामला सामने नहीं आया है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित किये जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


रामनगर से हो गया अपहरण, डायल 112 पर मिली सूचना , गाड़ी एवम 08 लोगों की कर दी धरपकड़
हल्द्वानी में 15 नवम्बर तक कई इलाकों में बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित और क्या है वजह