कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, बीते 24 घंटे में मिले 139 संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीते मंगलवार 24 घंटे में 139 कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 350 पहुंच गयी है।
बीते 24 घंटे में मिले 139 कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 139 कोरोना संक्रमित के मामले मिले हैं। इसमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद से हैं। देहरादून में 69, नैनीताल जनपद में 28, टिहरी और उत्तरकाशी में नौ-नौ, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के चार-चार, अल्मोड़ा जनपद के पांच, चंपावत के तीन, पौड़ी के दो, हरिद्वार के छह मरीज शामिल हैं।
सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 350
अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 350 पहुंच गयी है। बता दें पिछले तीन माह में सबसे ज्यादा मामले मंगलवार के ही हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें