राजभवन पर कोरना का हुआ अटैक इतने दिनों के लिए रहेगा बंद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

कोरना के राज्य भर में लगातार बढ़ रहे मामलों उससे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है वहीं स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाने में जुटा हुआ है। विगत दिवस राज्य में 2915 नए मामले आए इसके साथ ही 6 ऐसे जिले थे जिनमें 100 से अधिक नए मामले सामने आए।

प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के सचिवालय राज भवन में कोरोना ने भी अपना असर शुरू कर दिया है । राजभवन सचिवालय के अधिकांश कर्मियों के कोरना संक्रमित होने से राजभवन प्रशासन ने इसकी रोकथाम करने और पूरे सचिवालय को सैनिटाइज करने के लिए राजभवन सचिवालय को 2 दिन बंद रखने का निर्णय लिया है ।

राज्यपाल के उप सचिव एनके पोखरिया ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राजभवन के अलावा राज्यपाल सचिवालय को सैनिटाइज करने के लिए 2 दिन के लिए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया। मुझे महामहिम की ओर से यह कहने का आदेश हुआ है कि राज भवन सचिवालय परिसर को सैनिटाइज करने के लिए इसे 13 जनवरी और 14 जनवरी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है इन 2 दिनों यहां सैनिटाइज का कार्य किया जाएगा।