कांटे की सीट रामडी आन सिंह और देवेलचौड बंदोबस्ती पर नामांकनों की भरमार



नैनीताल skt. com
पंचायत चुनाव में आज जिला पंचायत के लिए भाजपा समर्थित दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया वहीं भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद बोरा की पत्नी डॉक्टर छवि कांडपाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं कांग्रेस की ओर से किरण नेगी अभी अपना नामांकन करेंगी । कांग्रेस की ओर से दो नामांकन पत्र खरीदे गए जिसमे किरण नेगी को पार्टी की ओर से समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है हालांकि सरोज बिष्ट भी अपना नामांकन कर चुकी है। आगामी नाम वापसी के दिन सरोज अपना नाम भी वापस ले सकती है। प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी रामडी आनसिंह और देवेलचौड बंदोबस्ती सीट सेक्रमशः बेला तौलिया और दीपा दरमवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रामडी आन सिंह से कांग्रेस की ओर से विमला तड़ागी को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है। वह भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं
बेला तोलिया, जो पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, एक बार फिर रामणी आनसिंह पनियाली सीट से मैदान में उतरी हैं। वहीं, वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल की पत्नी दीपा दरम्वाल ने देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से चुनावी ताल ठोकी है। दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति देखने को मिली, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया।
नामांकन के दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल भी मौजूद रहे। इन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि इन दोनों प्रत्याशियों को पार्टी का पूरा समर्थन प्राप्त है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें