Paris Olympic 2024 में हुआ विवाद! बॉक्सिंग मैच में महिला के सामने उतरा ‘पुरुष’ मुक्केबाज? जानें क्या है पूरा मामला?

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


Paris Olympic 2024 चर्चाओं में बना हुआ है। हालांकि अब एक ऐसा मुद्दा सामने आया है जिसने आयोजकों पर सवाल खड़े कर दिए है। गुरुवार को महिला बॉक्सिंग सपर्धा में एक ऐसी घटना घटी जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल बॉक्सिंग मैच में इटली की एंजेला कारिनी (angela carini) का मुकाबला अल्जीरिया की इमान खेलीफ(imane khelif) से हुआ। ये मुकाबला केवल 46 सेकेंड तक चला। ऐसे में इमान पहले दौर का मुकाबला जीत गईं। लेकिन इस मैच को लेकर विवाद शुरू हो गया। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

IStandWithAngelaCarini हो रहा ट्रेंड

Paris Olympic 2024 में महिला के सामने उतरा ‘पुरुष’ मुक्केबाज?
Paris Olympic 2024 एक अगस्त को महिलाओं की 66 किलोग्राम भारवर्ग बाउंट में इटली की एंजेला कारिनी और अल्जीरिया की इमान खेलीफ (imane khelif vs angela carini) की भिड़ंत होनी थी। लेकिन इस मुकाबले में एंजेला महज 46 सेकेंड में ही मैच से पिछे हट गईं। जिसके चलते इमान खेलीफ ये मुकाबला जीत गए। दोनों के बीच केवल थोड़ी सी ही मुक्केबाजी हुई थी। ओलंपिक में ऐसी घटना आम नहीं है।

एंजेला का हेटगियर दो बार हटा। जिसके बाद उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया। बता दें कि ये पूरा विवाद अल्जीरिया के इमाल खेलीफ के लिंग जांच की वजह से हो रहा है। इमान ट्रान्सजेडर है। उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा बढ़ी हुई है। विश्व चैंपियनशिप 2023 में वो लिंग जांच भी पास नहीं कर पाए थे। जिसके बाद वो डिस्क्वालीफाई हो गए थे। ऐसे में ओलपिंक में उनकी मैजूदगी सुर्खियों में बनी हुई है।

लिंग जांच में हुईं फेल
मुकाबले के बाद कारिनी ने खेलीफ से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। जिसके बाद रिंग में ही वो रो पड़ी। एमेच्योर मुक्केबाज खेलीफ ने विश्व चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक अपने नाम किया था। बीते साल हुई विश्व चैम्पियनाशिप में उन्हें गोल्ड मेडल के मैच से पहले ही डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। इसका कारण था लिंग जांच में फेल होना। बता दें कि जांच में उनका टेस्टोस्टेरोन लेवल काफी हाई था। ऐसे में ओलंपिक में इमान के मैच खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल कर रहे है कि महिला बॉक्सिंग मैच में पुरूष को क्यों उताया गया है।

IStandWithAngelaCarini हो रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर भी लोग एंजेला के सपोर्ट में आ रहे हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड हो रहा है। लोग इसे नियमों को उल्लंघन भी बता रहे हैं।