यहां लगे CDS बिपिन रावत के विवादित पोस्टर, कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कर की कार्रवाई की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर के सार्वजनिक स्थानों पर सीडीएस बिपिन रावत के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें कांग्रेस को चेतावनी दी गई है। इस पोस्टर में सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर भी लगी हुई है। कांग्रेस ने इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।

श्रीनगर में लगे CDS बिपिन रावत के विवादित पोस्टर
श्रीनगर के सार्वजनिक स्थानों पर सीडीएस बिपिन रावत के कुछ पोस्टर लगाए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पोस्टर में जहां सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर लगी है तो वहीं उसमें लिखा है कि कांग्रेस के लिए चेतावनी चुनाव में कांग्रेसियों का क्षेत्र में घूमना प्रतिबंधित हैं। इसके साथ ही कांग्रेस को चुनाव में जवाब देने की बात लिखी गई है।

कांग्रेस ने पोस्टरों को लेकर जताई आपत्ति
श्रीनगर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों और बैनरों को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। इस मामले में महानगर कांग्रेस कमेटी ने उपजिलाधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीनगर और पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज की है। कांग्रेस ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस की छवि को किया जा रहा धूमिल
शिकायती पत्र में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ये पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।