म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट के नाम पर करोड़ों ठगने वाला ऐसे पकड़ा गया, STF को मिली कामयाबी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर करोडों रुपए की ठगी करने वाले को STF ने धर दबोचा है। एसटीएफ के हत्थे इस मामले में कुल तीन लोग चढ़े हैं। तीनों अलग अलग राज्यों में बैठकर वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे।


मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले साइबर थाने में गढ़ी कैंट के रहने वाले एक व्यक्ति और उसकी महिला मित्र ने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में बताया गया कि उन्हे मोबाइल नम्बर +447878602954 से मैसेज आया और mutual fund में इंवेस्ट के लिए कहा गया। इसके लिए https://in create wealth2.com भी बताई गई। दोनों ने साइट पर भरोसा करके 10 हजार रुपए से शुरुआत की। ठगों ने कुछ फायदा भी दिया। बाद में दोनों से लाखों रुपए इंवेस्ट कराए गए। धीरे धीरे 94 लाख रुपए इंवेस्ट कर दिए। इसके बाद साइट पर फायदा तो दिखा लेकिन निकासी बंद कर दी गई। इसके बाद ठगी का शक होने पर दोनों ने केस दर्ज कराया।

STF ने कड़ी मशक्कत से सॉल्व किया केस
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ सक्रिय हुई और कार्रवाई शुरु की। एसटीएफ ने बैंगलुुरू, केरल और महाराष्ट्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एसटीफ ने इस केस को सॉल्व करने में खासी मेहनत की। टेक्निकल टीम की मदद ली गई। ट्रांजेक्शनंस ट्रेस किए गए। इसके बाद आईपी के जरिए लोकेशन का पता लगाया गया। इसके बाद तलाश की गई। इस इंवेस्टिगेशन के बाद एसटीएफ आरोपियों तक पहुंची। इस केस को सॉल्व करना इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि ठगों ने फर्जी सिम और कई बैंक खातों का इस्तमाल किया। इस केस में एसटीएफ ने मुख्य अभियुक्त मौ0 शरीफ को बैंगलूरु कर्नाटका से तथा अन्य सह अभियुक्तगण वैश्यक उन्निकृष्णन को केरल से एवं युसुफ मिर्जा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।