लगातार गिर रहा नैनीझील का जलस्तर, दिख रहे हैं डेल्टा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




सरोवर नगरी नैनीताल की नैनीझील ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। हर साल इस झील में नौकायन के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन नैनीझील के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। आलम ये है कि अब नैनीझील में कई बड़े-बड़े डेल्टा दिखने लगे हैं।

क्या सूखने लगी है नैनीझील ?
सर्दियों में बारिश ना होने का असर अब गर्मी की शुरूआत में ही दिखने लगा है। नैनीताल की मशहूर नैनीझील की सेहत अब बिगड़ने लगी है। नैनीझील का जलस्तर लगातार गिरने लगा है। लगातार गिरते हुए झील का जलस्तर 3.10 फीट पहुंच गया है। यहां तक कि झील किनारे बड़े-बड़े डेल्टा उभर आए है।

बारिश ना होने से गिर रहा नैनीझील का जलस्तर
बता दें कि नैनीझील मानसून के दौरान बारिश होने से लबालब भरी रहती है। लेकिन मानसून के ख्तम होते ही झील में पानी कम होने लगता है। लेकिन फिर शीतकाल में होने वाली बारिश और बर्फबारी से झील का जलस्तर बढ़ जाता है। लेकिन इस बार शीतकाल में बेहद ही कम बारिश और बर्फबारी हुई है। जिसका असर अब झील के जलस्तर पर दिख रहा है।

3.10 फीट पहुंचा झील का जलस्तर
सर्दियों में कम हुई बारिश के कारण इस साल प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज नहीं हो सके और गर्मियों की शुरूआत में ही नदी और झीलों का जलस्तर कम होने लगा है। नैनीझील के जलस्तर में हर रोज करीब पौन इंच की गिरावट दर्ज की जा रही है। झील का जलस्तर 3.10 फीट पहुंच गया है। बता दें कि बीते वर्ष आज ही के दिन नैनीझील का जलस्तर 5.6 फीट था।