उत्तराखंड के स्वरूप को बदलने की हो रही साजिश-सीएम

ख़बर शेयर करें

जनसंख्या असंतुलन को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के स्वरूप को बदलने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनसंख्या असंतुलन के मामले को लेकर गंभीर है। इसके लिए जल्द ही स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जाएगी।

Ad
Ad


सीएम धामी प्रदेश में जनसंख्या असंतुलन काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के स्वरूप को बदलने की साजिश हो रही है। इसको लेकर सरकार गंभीर है। इस साजिश को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।


जल्द चलाई जाएगी स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव
सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि के स्वरूप को बदलने की साजिश को कामयाब होने से रोकने को लिए जल्द ही स्पेशल वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जाएगी। ये बात सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में रविवार शाम को रजवाड़ा फार्म हाउस में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में कही।


किसान मजबूत होगा तो राष्ट्र होगा मजबूत
सीएम धामी ने भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में कहा कि किसान मजबूत होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज कृषि को आधुनिक और स्मार्ट बनाने के साथ किसान को तकनीकी रूप से सक्षम और बाजार की नब्ज पकड़ने वाला बनाया जा रहा है।


सीएम ने कहा कि भारत ऑर्गेनिक फार्मिंग में एक बड़े ग्लोबल प्लेयर के रूप में सामने आया है। इसके साथ ही देश में जैविक खेती का दायरा लगातार बढ़ रहा है।


प्रदेश के 1600 हेक्टेयर में हो रही फूलों की खेती
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जड़ी-बूटी और फूलों की खेती कर किसान मुनाफा कमा रहे हैं। पहले प्रदेश में कुल डेढ़ सौ हेक्टेयर में ही फूलों की खेती होती थी। लेकिन आज ये एरिया बढ़ कर 1600 हेक्टेयर से भी ज्यादा हो चुका है।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि खेती में छोटे किसानों के लिए कम से कम जोखिम हो। कहा कि राज्य सरकार की ओर से सहकारिता के माध्यम से किसानों को शून्य ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने कृषि के बजट को बढ़ाने का काम किया है।