कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, जल्द हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हो या बीजेपी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों की लंबी कतार लगी है। प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज होने जा रही है।


बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीट पर प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में होगी। ये बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में होगी। आज होने वाली बैठक में टिकट के दावेदारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में प्रत्याशियों को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ हो सकती है।

40 से अधिक पार्टी नेताओं ने की दावेदारी
नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस में 40 से ज्यादा नेताओं ने दावेदारी की है। बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक पहले भी हो चुकी है। जिसमें दावेदारों के बारे में चर्चा की गई थी और सर्वे की बात कही गई थी। अब पार्टी ने सभी सीटों पर सर्वे पूरा कर लिया है। जिसके बाद फिर बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक में करन माहरा होंगे शामिल
नई दिल्ली में होने वाली प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल होंगे। आज होने वाली बैठक में एक-एक सीट पर मजबूत प्रत्याशी चुनाव में उतारने पर चर्चा की जाएगी।