कांग्रेस ने बदली प्रदेश प्रभारी, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जारी

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बदले जाने के बाद नई कमान कुमारी शैलजा को सौंपी गई है। जिसके बाद से प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। जहां एक ओर प्रदेष कांग्रेस उन्हें ऊर्जावान नेता बताते हुए पार्टी की मजबूती का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी के नेता कुमारी शैलजा को अपना लक्की चाम बता रहे हैं।

Ad
Ad

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर बीजेपी ने कसा तंज
कुमारी शैलजा को कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद भाजपा के नेता कांग्रेसियों से ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 2017 में उन्हें चुनाव का प्रभारी बनाया गया था और उत्तराखंड में 11 सीटों पर कांग्रेस सिमट कर रह गई थी।

अब एक बार फिर उन्हें प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। इस बार पांचो लोकसभा सीट 3 लाख से अधिक मतों से भाजपा विजय होगी। इसके बाद कांग्रेस को अपनी हकीकत भी पता चल जाएगी।। उन्होंने कहा कुमारी शैलजा पहले भी उनके लिए लक्की चाम थी और अभी भी लक्की चाम ही साबित होगी।

कुमारी शैलजा दिखा पाएंगी कमाल ?
आए दिन विवादों में रहने वाले कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाकर उनके स्थान पर कुमारी शैलजा को कांग्रेस का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। जिसके बाद से ही कांग्रेस के भीतर भी तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। अब इस बात को लेकर भी चर्चा है कि कुमारी शैलजा सभी को एकजुट करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत स्थिति में पहुंच भी पाती है या नहीं। वो अलग बात है लेकिन पार्टी के भीतर प्रदेश प्रभारी रहे देवेंद्र यादव को लेकर चल रही नकारत्मक हालातों से तो फिलहाल निजात मिल ही गई है।

कुमारी शैलजा के आने से पार्टी को मिलेगी नई ऊर्जा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कुमारी शैलजा के आने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी तो वही पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को ये बात समझ लेनी चाहिए कि कुमारी शैलजा किसी भी सूरत में कमजोर नहीं आंकी जा सकी। आने वाले चुनाव में उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता गलतफहमी का शिकार है और लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेताओं की गलतफहमी भी दूर हो जाएगी।