कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, आज करेंगे अपना नामांकन दाखिल

Ad
ख़बर शेयर करें



कांग्रेस ने रविवार देर शाम मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. देहरादून नगर निगम से मेयर पद के लिए वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है. जबकि कोटद्वार नगर निगम से रंजना रावत को प्रत्याशी बनाया है.


भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी रविवार देर शाम मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी है. इसके साथ ही मेयर की 8 सीटों पर भी पहले ही प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. देहरादून और कोटद्वार नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों के लिए पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजे थे.

हाईकमान ने लगाई दोनों प्रत्याशियों के नाम पर मुहर
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देहरादून नगर निगम में प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल पर भरोसा जताया है. जबकि कोटद्वार नगर निगम में प्रत्याशी के तौर पर रंजना रावत के नाम पर सहमति बनी है. दोनों प्रत्याशी सोमवार को अपने नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद रहेंगे