कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक आज, केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



कांग्रेस समन्वय समिति की आज बैठक होने जा रही है। नवनियुक्त प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा बैठक लेंगे। आज होने वाली बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।


कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर मंथन किया जाएगा। केदारनाथ उपचुनाव और नगर निकाय चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। केदारनाथ उपचुनाव के लिए मंडल व ब्लाक स्तर पर प्रभारी व पर्यवेक्षकों के नाम पर भी चर्चा की जाएगी।

केदारनाथ बचाओ यात्रा की तैयारियों पर भी होगी चर्चा
कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में 12 सितंबर से फिर से शुरू हो रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, गोविंद सिंह कुंजवाल समेत बड़े नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे