हल्द्वानी- वार्ड नंबर 12 से प्रीति आर्य ने नामांकन किया दाखिल
:नगर निगम चुनावों का माहौल गरमाता हुआ नजर आ रहा है। वार्ड नंबर 12 राजेंद्रनगर से उम्मीदवार प्रीति आर्या ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने वार्ड की जनता को विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगी।
प्रीति आर्या ने कहा कि उनके क्षेत्र में वर्षों से बुनियादी समस्याएं, जैसे सीवर लाइन और पेयजल की कमी, बनी हुई हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर जनता का समर्थन मिला, तो बच्चों के खेल के मैदान और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
उनके पति, कांग्रेसी नेता हेमंत साहू, जो सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं, ने भी प्रीति आर्या के पक्ष में प्रचार करते हुए लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि प्रीति आर्या जनता की सेवा में पूरी ईमानदारी और समर्पण से काम करेंगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें