केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस और UKD ने खोले पत्ते, अब बीजेपी का इंतजार, किसे मिलेगा टिकट

Ad
ख़बर शेयर करें



केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जहां कांग्रेस ने मनोज रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं यूकेडी ने आशुतोष भंडारी को टिकट दिया है। लेकिन अब तक भारतीय जनता पार्टी ने टिकट के लिए नाम का ऐलान नहीं किया है।


केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस और यूकेडी ने पत्ते खोल दिए हैं। दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को ही उम्मीदवार बनाया है। मनोज रावत केदारनाथ क्षेत्र की अच्छी समझ रखते हैं और इस क्षेत्र में लगातार एक्टिव भी नजर आते हैं।

बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार ?
कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद अब सबकी निगाहें बीजेपी की ओर हैं। बीजेपी में जहां एक ओर कुलदीप रावत और कर्नल कोठियाल दावेदारी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर शैलारानी रावत की बेटी एश्वर्या रावत और उनके दत्तक पुत्र जयदीप दत्तक पुत्र जयदीप बर्तवाल भी टिकट मांग रहे हैं। बिना प्रत्याशी की घोषणा के एश्वर्या रावत ने तो नामांकन पत्र तक खरीद लिया है। ऐसे में बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है ये देखना होगा।