बधाई-यहाँ इस महिला एथलीट ने लगातार दूसरी बार दिलाया भारत को सोना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लंदन एसकेटी डॉट कॉम

भारत के लिए शनिवार की शाम खुशियां लेकर आई जब कॉमनवेल्थ गेम में भारत को पहला सोना मिला पूर्वोत्तर की इस महिला एथलीट ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है .

भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इस बार उन्होंने 49 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

मीराबाई चानू ने पिछले कामनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कमाल करते हुए लगातार दो बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया।

वहीं कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने मेडल ही हैट्रिक लगाई। उन्होंने कामनवेल्थ गेम्स में 2014 में सिल्वर मेडल जीता था तो उसके बाद 2018 और 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर वेटलिफ्टर मीराबाई चानू बधाई दी उन्होंने कहा, “भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया!

हर भारतीय इस बात से खुश है कि उसने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को।”