मौसम साफ होने पर श्रद्धालु की लगने लगी चार धाम यात्रा में भीड़, जाने कितने हजार श्रद्धालुओं को मिली राहत

ख़बर शेयर करें

राज्य में जहां गत दिवस पूर्व लगातार तीन दिन से हो रही बारिश की वजह से बारिश ने आपदा का रूप ले लिया था वही आपदा आने की वजह से राज्य के कई मार्ग बंद हो गए थे जिन्हें खोलने का कार्य शासन प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है इसी एक बड़ी खबर चार धाम यात्रा को लेकर सामने आ रही है यहां पर केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अच्छी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं, बद्रीनाथ धाम के लिए भी मार्ग को खोल दिया गया है।चारधाम यात्रा सुचारू है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए गुरुवार को भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मौसम साफ होने के बाद अब धमों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

Ad
Ad

वहीं बदरीनाथ हाईवे गुरुवार को चौथे दिन सुबह दस बजे छोटे वाहनों को लिए खोल दिया गया है। राज्यभर में गुरुवार को मौसम साफ बना हुआ है।बदरीनाथ हाईवे गुरुवार को टैय्या पुल और हनुमान चट्टी के पास यातायात के लिए खोला गया। यहां हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आए हुए थे। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने सात जेसीबी मशीनों और सौ से अधिक मजदूरों को हाईवे खोलने के काम में लगाया गया था।हाईवे अवरुद्ध होने से जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए थे। जिन्हें अब राहत मिली है। इससे पहले बुधवार को भी दिनभर हाईवे को खोलने का काम जारी रहा। बुधवार को बदरीनाथ हाईवे को गौचर से विष्णुप्रयाग तक सुचारू किया गया।