कमिश्नर दीपक रावत के दरबार में जमीनों, पर अवैध कब्जे बैंकों से लिए लोन के पैसे को सूदखोरी में लगाने के मामले आये इन मामलों पर होगी कार्यवाही तय देखिये वीडियो
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
g20 सम्मेलन के बाद आयोजित होने वालेकमिशनर दरबार में आज फरियादियों की अच्छी खासी भीड़ जमा हुई. इनमें अधिकांश मामलों जमीनों पर कब्जे तथा दाखिल खारिज होने की शिकायत आई जिन पर कमिश्नर ने अधिकारियों को बुलाने इन मामलों की तफ्तीश करने की विस्तृत जांच के आदेश की. इन मामलों में फ़्रॉड केस होने की दशा में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा बैंक से लोन लेकर इस धनराशि को दूसरे कार्यों में लगाए जाने का मामला भी सामने आया कई ऐसे मामले आए जिनमें लोगों द्वारा बैंकों से जमीन समेत दूसरे कामों में लगाने की बात आई है. इसके अलावा इस पैसिव को ब्याज में लगाए जाने की भी बातें शामिल हुई है इस संबंध में कमिश्नर दीपक रावत ने जीएसटी और बैंक अधिकारियों को जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं
कमिश्नर दीपक रावत के दरबार में एक अनूठा मामला यहां भी आया जहां पशु निर्दयता के मामले में विशेषकर बिना लाइसेंस के विभिन्न प्रकार के कुत्तों व्यापार करने की बात सामने आई जान इन मामलों में पशुपालन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अगर इनकी खरीद-फरोख्त पर नजर रखने तथा ऐसे मामलों पर मुकदमा कायम करने के बाद भी अधिकारियों को कही गई
इसके अलावा चंदन daiganostic सेंटर से सम्बंधित भी एक मामला सामने आया जहां एक महिला मंजू द्वारा बताया गया कि उसकी मां के m.r.i. कराने के बावजूद वहां से अभी नीतू रिपोर्ट मिली है और ना ही उन्होंने पैसे वापस किए हैं जिस पर कमिश्नर ने सीएमओ तथा चंदन daganostic सेंटर के संचालन समेत पीड़िता को भी बुलाया गया जिसके बाद अगले सप्ताह इस मामले में पूरी जांच की जाएगी.
गुरु तेग बहादुर स्कूल के कुछ अध्यापकों द्वारा यह बताया गया कि उनके यहां कुछ लोगों को 1 साल में दो बार वेतन वृद्धि की गई है जबकि कई लोगों को चुना गया है इस संबंध में सिटी स्टेशन जांच करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कई घरेलू मामले में सामने आए जिनमें पीड़ित एवं प्रतिवादी को बुलाया गया है संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं. सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कैंप कार्यालय में फरियादियों की भीड़ लगी रही और मिस्टर दीपक रावत ने सभी की समस्याएं बड़े मनोयोग से सुने और कई का मौके पर निस्तारण करने के साथ ही कई शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही और आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें