कॉमिश्नर रह गए दंग जब अवैध निर्माण मे सील के बाद भी में चल रहा है निर्माण#commisinor #ias #seez देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

कमिश्नर दीपक रावत उस समय रह दंग  जब उन्होंने शहर के बीचो-बीच प्रेम सिनेमा और खानचंद मार्केट के बीच एक होटल का निर्माण होते हुए देखा जबकि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ऐसे सील किया हुआ था इसके बाद भी यहां पर निर्माण कार्य लगातार चल रहा है

निर्माण पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को फटकार लगाई उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही के लिए सीधे-सीधे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अभियंता जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि जब इस मामले में नोटिस दिया जा चुका है तो इसके बावजूद भी निर्माण कार्य कैसे हो रहा है

देखी कैसी कमिश्नर ने अवैध निर्माण कार्य सीज होने के बावजूद लगातार काम होने पर जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों जताई नाराजगी

उन्होंने तुरंत इस मामले निर्माण स्थल से ही जिलाधिकारी को फोन लगाकर कहा कि इस मामले पर एक महीने में कार्यवाही करते हुए इसे ध्वस्त किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मामले को वह हैंडल नहीं कर पा रहे हैं तो वह इसको अपर सचिव को स्थानांतरित कर दें

. इसके बाद अवैध निर्माण कर्ता राजेश कुमार सिंह जब वहां पर पहुंचा तो कमिश्नर ने उनसे पूछा कि क्या यह आपके द्वारा ही निर्माण किया जा रहा है तो इस पर उन्होंने हां कहीं और अपनी और से कुछ बात कहने का अनुरोध किया तो कमिश्नर ले उन्हें सीधे कोर्ट में आने को कहा. इस कार्रवाई से अचानक हड़कंप मच गया. कमिश्नर दीपक रावत ने आज रामलीला ग्राउंड में होने वाले विकास कार्यों को लेकर वहां जायजा लिया इसके बाद वह तहसील पहुंचे जहां उन्होंने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर तहसीलदार से सवाल जवाब करते हुए कहा कि इस पार्किंग में टेंडर कार्य क्यों नहीं हुआ है और जल्द ही इस पर टेंडर करने को कहा और जिस व्यक्ति को पहले टेंडर हुआ है उससे पूरी वसूली कर ले के निर्देश भी दिए. इसके बाद वह खानचंद मार्केट होते हुए सीधे अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचे उन्होंने देखा कि विकास प्राधिकरण ने इस निर्माण को सील किया हुआ है तथा नोटिस भी चस्पा किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तीज होने के बाद भी निर्माण कार्य होते हुए प्राधिकरण के अभियंताओं की लापरवाही बताया शीघ्र ही इस पर ध्वस्कतीरण न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.