Coforge Share Price : शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट के बीच कोफोर्ज के शेयरों में भारी उछाल, बढ़कर इतनी हुई कीमत?

आज यानी बुधवार को मिडकैप आईटी सर्विस कोफोर्ज(Coforge) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। एनएसई पर ये 9.25% बढ़कर 7,880 रुपये(Coforge Share Price) प्रति शेयर तक पहुंच गया। इस उछाल की वजह है कंपनी की हालिया घोषणाएं। जिनमें शेयर विभाजन, एक बड़ी साझेदारी और अधिग्रहण(coforge news) शामिल हैं।

शेयर विभाजन से छोटे निवेशकों को फायदा (Coforge Share Price)
एनएसई पर 9.25% बढ़कर 7,880 रुपये (Coforge Share Price) प्रति शेयर तक पहुंच गया। इसके पीछे की वजह है कंपनी की 24 घंटों के अंदर कई सार घोषणाएं। कोफोर्ज के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है। आसान भाषा में समझे तो इसका मतलब है कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाला एक इक्विटी शेयर अब 2 रुपये अंकित मूल्य के पांच इक्विटी शेयरों (equity share price) में बदल जाएगा।
Coforge का मानना है कि इस कदम से शेयरों की तरलता बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए निवेश करना आसान होगा। फाइलिंग के अनुसार कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी में भी बदलाव होगा। 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों को 33.43 करोड़ (33,43,65,495) नए शेयरों में बदला जाएगा। शेयर विभाजन की रिकॉर्ड तिथि (coforge split date) की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
सेबर कॉरपोरेशन के साथ 13 साल की डील
इसके साथ ही Coforge ने ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी सेबर कॉरपोरेशन के साथ एक 13 साल की रणनीतिक साझेदारी का भी ऐलान किया है। ये डील करीब 1.56 अरब डॉलर यानी की करीब 13,607 करोड़ रुपये की है। इस समझौते के तहत कोफोर्ज, सेबर को प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने और एआई-सॉल्यूशंस लाने में मदद करेगी।
सेबर के सीईओ कर्ट एकर्ट ने इस साझेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे भविष्य की यात्रा तकनीकों को विकसित करने में तेजी आएगी। कंपनी का लक्ष्य ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए सबसे प्रभावी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनने का है।
रिथमोस इंक के टेकओवर का ऐलान
इसके अलावा कोफोर्ज ने अमेरिकी आईटी कंपनी रिथमोस इंक के टेकओवर की भी घोषणा की है। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 25.3 मिलियन डॉलर यानी की 2,204 करोड़ रुपये है। कोफोर्ज का कहना है कि इस अधिग्रहण से उसके डेटा प्रैक्टिस और क्लाउड इंजीनियरिंग क्षमताओं में सुधार होगा।
बता दें कि रिथमोस एयरलाइन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है और इसमें मजबूत डेटा एनालिटिक्स क्षमताएं हैं। अधिग्रहण के लिए किसी सरकारी या नियामक मंजूरी की जरूरत नहीं है। ये डील 31 मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
टेकओवर की लागत
रिथमोस में कोफोर्ज 100% हिस्सेदारी लेगी। शुरुआती भुगतान 30 मिलियन डॉलर होगा। तो वहीं भविष्य में 2025 और 2026 के टारगेट रेवेन्यू और EBITDA प्रदर्शन के आधार पर अतिरिक्त 18.7 मिलियन डॉलर तक का भुगतान किया जा सकता है।
Coforge में निवेशकों के लिए क्या संकेत?
स्टॉक स्प्लिट, रणनीतिक साझेदारी और टेकओवर की ये घोषणाएं कोफोर्ज के भविष्य के विस्तार और ग्रोथ पोटेंशियल को मजबूत करती हैं। बाजार ने इन खबरों पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है। जिससे शेयर में तेज उछाल देखने को मिली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें