सीएम पुष्कर धामी इन एक्शन,चीनी घोटाले मामले में दिए जांच के निर्देश,जानिए पूरा मामला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश की सरकार से कई बड़े-बड़े वादे करते लेकिन उनके द्वारा कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जहां पर उनके निचले स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को घोटालों की खबरें सामने आई जाती है हालांकि प्रदेश भर में कई घोटाले ऐसे हैं जिन पर पर्दा उठना बाकी है लेकिन छोटा ही सही एक घोटाले पर कार्यवाही करने के निर्देश देने से भ्रष्टाचार के खिलाफ चला गया यह अभियान निश्चित रूप से जनता को स्वच्छ प्रशासन प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा प्रदेश में एन एच 74 स्वास्थ्य घोटाला कुंभ घोटाला समेत कई ऐसे घोटाले हैं जिन पर आधी अधूरी कार्रवाई हुई है लेकिन बड़े चेहरे अभी तक बेनकाब नहीं किए जा सके पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के साथ ही नए सीएम धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में नजर आए हैं

बता दें कि राज्य सरकार ने चीनी घोटाला मामले में आरोपी मुख्य अभियंता आरके सेठ के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसके बाद गन्ना सचिव चंद्रेश कुमार द्वारा जारी आदेश में आरके सेठ पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। चीनी घोटाले का यह मामला 2016 से 2019 के बीच के जसपुर के नादेही चीनी मिल में 500 क्विंटल चीनी चोरी की घटना के बाद सुर्खियों में नजर आ गया जिसके बाद मामले की छानबीन करने पर पता चला कि रिकार्डो के साथ बड़े दर्जे पर छेड़छाड़ की गई है जिसमें फर्जी बिल चीनी चोरी जैसे अनियमितताएं पाई गई जांच में भारी घालमेल पाए जाने पर विभाग ने आरके सेठ पर कार्यवाही के आदेश जारी किए. और साथ ही गन्ना सचिव विनोद शर्मा पर भी इस जांच की आंच पर पूरे प्रकरण में संलिप्तता सांठगांठ के आरोप लगे हैं पता चला है कि आरके सेठ के इस्तीफा दे देने के बावजूद एक साल बाद उन्हें उसी विभाग में न सिर्फ जॉइनिंग दी गई बल्कि लगातार प्रोन्नति भी दी गई। घोटाला आरोपी सेठ 30 साल की सेवावधि में से 15 साल नादेही चीनी मिल में कार्यरत रहे।विभाग द्वारा जारी पत्र में आरके सेठ और तत्कालीन गन्ना सचिव विनोद शर्मा के बीच सांठगाँठ की भी जांच की संस्तुति की गई है।कुल मिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में नजर आ रहे है।