दिल्ली दौरे पर सीएम धामी का दूसरा दिन, कैबिनेट विस्तार पर लगेगी अंतिम मुहर !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर हैं. माना जा रहा है मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. जिसके बाद दिल्ली से कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी मिल सकती है.
कैबिनेट विस्तार पर लगेगी अंतिम मुहर !
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके ओडिशा में स्थित आवास पहुंचे थे. जिसके बात रात्रि प्रवास मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में ही किया. सूत्रों की माने तो बुधवार को सीएम धामी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार पर अंतिम मुहर लग सकती है.
BJP के लिए आसान नहीं होगा इस बार का कैबिनेट विस्तार
गौरतलब है कि कैबिनेट में पांच मंत्री पद खाली हैं. हालांकि इस बार का कैबिनेट विस्तार आसान नहीं होने वाला है. दरअसल इस बार पार्टी और सरकार को राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को साधने के साथ-साथ प्रेमचंद अग्रवाल के प्रकरण से उपजी नाराजगी को भी थामना होगा.
इन चेहरों को मिल सकती है धामी कैबिनेट में जगह
कैबिनेट की कुर्सियों को भरने के लिए पार्टी और सरकार दोनों को माथापच्ची करनी पड़ रही है. सियासी गलियारों में धामी कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन नामों में मदन कौशिक, विनोद चमोली, बिशन सिंह चुफाल, खजान दास, बंशीधर भगत, मुन्ना सिंह चौहान और अरविंद पांडेय का नाम शामिल हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें