चारधाम व सभी धार्मिक स्थलों को लेकर सीएम धामी का बड़ा फैसला, अब बाहरी लोगों का होगा सत्यापन

ख़बर शेयर करें


प्रदेश के धार्मिक स्थलों और चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने गृह विभाग को चारधाम व प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों व उनके आसपास काम कर रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।


प्रदेश में चारधाम और धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले सभी बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा। सीएम धामी ने गृह विभाग को इसके लिए निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि सत्यापन अभियान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बाहर से आकर उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों की पृष्ठभूमि की भी जांच करने के भी सीएम ने निर्देश दिए हैं।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के लिए जवाबदेह अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान के तहत 455 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटा दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किया जाए शासनादेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने के संबंध में सचिव को शासनदेश जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में अतिक्रमण वाली भूमि पर प्रदेश के बाहर के कितने लोगों का कब्जा है। कितने स्थानीय लोग हैं इस पर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.