हरेला पर्व पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, बोले विकास के नाम पर जो पेड़ कटते हैं उसे लेकर बनेगा रोडमैप
हरेला पर्व के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने कहा कि विकास के नाम पर जो पेड़ कटते हैं, उसको लेकर भविष्य में अब रोडमैप बनाते हुए राज्य के अंदर विकास का मॉडल बनाते हुए इकोलॉजी और इकॉनमी का सामंजस्य बनाते हुए विकास को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के मौके पर राजधानी देहरादून स्थित वन विभाग नर्सरी माल देवता में वृक्षारोपण किया. इसके साथ ही सीएम ने पिछले कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के वीर जवानों के नाम और वनाग्नी की घटना के शिकार हुए छह वनकर्मियों के नाम पर भी पौधे लगाए.
शहीदों के नाम किया पौधारोपण
सीएम धामी ने कहा आज उन वीर शहीदों के नाम पौधारोपण किया जा रहा है जो देश के लिए न्योछावर होकर वीरगति को प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेशवासियों से भी अपील है कि हरेला पर्व के मौके पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और साफ बना रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें