दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम हैं शामिल
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है. बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है.
दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, पियूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम दिग्गजों के कंधे पर दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट
सीएम धामी की लगातार बढ़ रही डिमांड
बता दें यह पहली बार नहीं है जब सीएम धामी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले भी वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कर चुके हैं. सीएम धामी की प्रचार शैली और लोगों से जुड़ने की क्षमता के कारण उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. भाजपा का मानना है कि सीएम धामी के प्रचार से दिल्ली में पार्टी को सकरात्मक असर मिलेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें