सीएम धामी ने इस गांव में की मंडुए की बुवाई, महिलाओं को बांटे बीज
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे हुए हैं। रविवार को सुबस-सुबह सीएम धामी ने शिरोर गांव पहुंचकर वहां खेतों में मंडुए की बुआई की। इसके साथ ही सीएम धामी ने स्थानीय महिलाओं को मंडुए का बीज भी बांटा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी में हैं। आज सुबह सीएम धामी उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में पहुंचे। जहां उन्होंने मंडुए की बुआई की। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जैसे मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है ये उसी का परिणाम है कि आज देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज की मांग बढ़ रही है।
सीएम ने खेतों में पावर वीडर से की जुताई
सीएम धामी ने आज सुबह ग्राम सिरोर नेताला का भ्रमण किया। जिसके बाद उन्होंने गांव वालों से मुलाकात कर हाल-चाल भी जाना। सीएम ने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। उन्होंने श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से यहां पर ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुए की बुआई की।
भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में ली जानकारी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम वासियों से भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने महिलाओं को मंडुए का बीज भी वितरित किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें