थूक ज़िहाद के मामले में सीएम धामी ने की बड़ी बैठक, गृह विभाग से आज जारी हो सकता है बड़ा आदेश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में थूक ज़िहाद के मामले में उत्तराखंड सरकार ने की बड़ी बैठक ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने थूक जिहाद को लेकर बैठक की है। बैठक में सचिव गृह , डीजीपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

थूक ज़िहाद के मामले में सीएम धामी ने की बड़ी बैठक

बीते दिनों राजधानी देहरादून में रोटी में थूक लगाने और मसूरी से चाय में थूकने का मामला सामने आने के बाद से प्रदेश में ये मामला गरमाया हुआ है। अब थूक जिहाद मामले में सीएम धामी ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद से प्रदेश में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

गृह विभाग से आज जारी हो सकता है बड़ा आदेश

इस बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है। बैठक में सीएम धामी ने कहा कि सभी जिलाधिकारी ऐसे मामलों को गंभीरता से देखें। सूत्रों की मानें तो गृह विभाग से आज इसे लेकर कोई बड़ा आदेश जारी हो सकता है। बताया जा रहा है कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए सख्त निगरानी को लेकर आदेश जारी होगा।

देवभूमि में थूक जिहाद नहीं होगा बर्दाश्त

बता दें कि दशहरे के दिन सीएम धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड से ये ऐलान किया था कि देवभूमि में क जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद रूद्रपुर के किच्छा और चंपावत में भी सीएम धामी ने थूक जिहाद को लेकर बड़ी बात कही थी। सीएम धामी ने कहा था कि वो उत्तराखंड से लव, लैंड और थूक जिहाद का कलंक मिटाकर दम लेंगे।