कुट्टू का आटा खाकर बीमार हुए लोगों का हाल जानने पहुंचे CM, स्वास्थ्य सचिव को दिए जांच के निर्देश,देखे video

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों का हाल जानने के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे. बता दें आटे में मिलावट होने के चलते उसे खाने वाले 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. बताया जा रहा है ये आटा सहारनपुर से सप्लाई हुआ है.
videolink- https://youtube.com/shorts/ZQCiAHNTOac?si=PXTOOyEavjx0adDw
कुट्टू का आटा खाकर बीमार हुए लोगों का हाल जानने पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की. सीएम ने जिलाधिकारी सविन बंसल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए.
कोरोनेशन अस्पताल और दून अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दें फूड प्वाइजनिंग की वजह से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि जिन भी अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज का पूरा प्रबंध किया जाए.
सहारनपुर से सप्लाई हुआ था कुट्टू का आटा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सहारनपुर से जिस दुकान के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, वह दुकान सील कर ली गई है. उस दुकान से जिन दुकानों के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, उनको भी सूचना दे दी गई है. सहारनपुर के जिला प्रशासन को भी देहरादून जिला प्रशासन से इसके बारे में जानकारी दी गई है.
सीएम धामी ने दिए जांच के निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर घटना की पूरी जांच करेंगे. लापरवाही करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें