हल्द्वानी -रामनगर मार्ग पर खतरे के बादल! चकलुवा के पास (देखें वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश तथा मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रहे जल भराव और भूकटाव से कई स्थानों पर पुलों का गिरना जारी है। रामनगर रानीखेत मार्ग में मोहन के पास पनियाली पुल के ध्वस्त होने से रानीखेत से रामनगर का संपर्क कट चुका है।

वही रामनगर और हल्द्वानी के बीच जो की बहुत ही मजबूत और सही रास्ता कहा जाता है भी खतरे की जद में आ गया है। चकलुवा के पास पुलिया पर संकट गहराया हुआ है ।

आधी पुलिया कट चुकी है और पुलिया के नीचे काफी हिस्सा मिट्टी छोड़ चुका है अगर बारिश और हुई तो इस पुलिया के भी टूटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है वही अगर इस राजमार्ग पर यह पुलिया टूटती है तो निश्चित रूप से रामनगर और हल्द्वानी के बीच का संपर्क भी काट सकता है ।

भाखड़ा में पानी बढ़ जाने से इस पुलिया पर संकट बढ़ सकता है पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से नुकसान होने की संभावना ज्यादा है प्रशासन और लोग निर्माण विभाग को इस पुलिया पर हो रहे भूखटाव को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने चाहिए तथा इस पुलिया के पुनर्निर्माण को भी तत्काल शुरू करना चाहिए