हल्द्वानी की कॉलोनियों को सीवर से जोड़ने का मार्ग साफ, बजट स्वीकृत

हल्द्वानी। नवाबी रोड क्षेत्र में जल्द ही सीवर लाइन बिछेगी। इसके लिए 9.48 करोड़ रुपये की बजट की मंजूरी मिल गई है। जल निगम के क्षेत्र की कॉलोनियों को सीवर से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसे शासन की समिति ने मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। नवाबी रोड पर डीसी चौराहे से कालाढूंगी रोड तक सीवर लाइन बिछाने के लिए जल निगम ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। क्षेत्र में सीवर लाइन 40 साल पुरानी हो चुकी है। इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जगह नई लाइन बिछाने के लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाया कर शासन को भेजा था।
अब इसे समिति ने मंजूरी दे दी है। लगभग तीन किलोमीटर लाइन को बिछाने में 9.48 करोड़ की धनराशी खर्च होगी। इसके बिछने पर सड़क के दोनों ओर बनी कॉलोनियों के घरों को जोड़ा जाएगा। जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने बताया कि प्रस्ताव के लिए समिति ने बजट की मंजूरी दे दी है। जल्द की निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

