दिल्ली में बिकने लगी साफ हवा, इतनी है ऑक्सीजन की कीमत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

oxygen-bar oxy pure delhi-pollution level

दिल्ली समेत देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बना हुआ है। चारों ओर स्मॉग की चादर और हवाओं में घुले जहर के चलते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हवा की क्वालिटी बहुत ही बेकार स्तर पर पहुंच गई है। जिससे उसमें ऑक्सीजन मिल पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में दिल्ली वालों को शुद्ध हवा देने के लिए वहां ऑक्सीजन बार खुला है। इस ऑक्सीजन बार(Oxygen Bar) में आप ऑक्सीजन को खरीद कर कुछ वक्त के लिए प्रदूषण से राहत पा सकते हो।

दिल्ली में बिक रही साफ हवा की इतनी है कीमत

दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी काफी खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “बेहद खराब” स्तर पर बना रहा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का AQI 403 दर्ज किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में ऑक्सीजन बार खोला गया है। इस बार में आप जाकर शुद्ध हवा खरीद सकते हो। यहां पर 15 मिनट की ऑक्सीजन के लिए आपको 299 रूपये चुकाने पड़ेगे।

oxygen-bar oxy pure delhi-pollution level

ऑक्सीजन बार का नाम

इस ऑक्सीजन बार का नाम ऑक्सी प्योर(Oxy Pure) है। इस बार में आपको सात अलग-अलग तरह की अरोमा ऑक्सीजन मिल जाएंगी। जिसमें लेमनग्रास, ऑरेंज, पुदीना, दालचीनी, स्पीयरमिंट, नीलगिरी और लैवेंडर शामिल हैं। आप अपनी पसंद से कोई सी भी अरोमा वाली ऑक्सीजन चुन सकते है।

ऑक्सी प्योर दिल्ली-एनसीआर में पहला ऐसा ऑक्सीजन बार है जो शुद्ध हवा बेच रहा है। साल 2019 में ये सुर्खियों में आया था। ऐसे में अब दिल्ली की हवा जहरीली होने के कारण ये एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।

कैसे करता है काम?

बार के स्टोर ऑपरेटर की माने तो एक पाइक के सहारे सांस ली जाती है। जिससे अरोमा वाली ऑक्सीजन शरीर में पहुंचती है। दिन में इस ऑक्सीजन को केवल एक बार लिया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रदूषण की इस खतरनाक स्थिति में लोगों को राहत दिलाने में ये काम कर सकता है