निकाय चुनाव से उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, मयूख महर पर महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड की ठंडी वादियों का माहौल इन दिनों गरमाया हुआ है। चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप लगना तो आम बात है लेकिन इस बार बात मारपीट तक पहुंच गई है। चुनावों से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला रो रही है और पिथौरागढ़ विधायक पर गंभीर आरोप लगा रही है।
निकाय चुनाव से उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान
निकाय चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक ओर मयूख महर पर कार्रवाई ना होने के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके मथुरा दत्त जोशी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन छोड़ चुके हैं। तो वहीं विधायक पर अब फिर से आरोप लग रहे हैं। ये आरोप कोई और नहीं बल्कि कांग्रेसी ही लगा रहे हैं।
मयूख महर पर महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष भावना नगरकोटी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो विधायक मयूख महर पर कई आरोप लगा रही हैं। बता दें कि कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी की प्रत्याशी का प्रचार करने की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
वीडियो में महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष भावना नगरकोटी कहती हुई नजर आ रही हैं कि मोनिका महर के समर्थन में प्रचार के लिए विधायक दौला भी पहुंचे। जहां उन्होंने उनके पति के साथ मारपीट की। भावना की मानें तो प्रचार के लिए दौला पहुंचे विधायक से जब उनके पति ने विकास कार्यो को लेकर कुछ सवाल पूछे तो विधायक ने उनके पति के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस घटना को लेकर भावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वो अपनी और अपने परिवार की जान को विधायक से खतरा बता रही हैं।
मयूख महर ने उठाई आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग
सोशल मीडिया पर भावना नगरकोटी का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक मयूख महर ने उन पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाते हुए एसपी को पत्र भेजा है। पत्र में विधायक ने कहा है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर के प्रचार में दौला गए थे। इसी दौरान पूर्व प्रधान भूपेश नगरकोटी नशे की हालत में आकर कार्यक्रम में व्यवधान डालने लगे। ऐसे में जब लोगों ने उन्हे घर जाने को कहा तो इस मामले को उनकी पत्नी भावना नगरकोटी ने राजनैतिक मुद्दा बना दिया। उन पर व उनके समर्थकों पर मारपीट के आरोप लगाए जाने लगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें