नैनीताल रोड़ के इस प्रतिष्ठित स्कूल में बाल संरक्षण आयोग ने मारा छापा, निजी स्कूलो मे हड़कम्प

ख़बर शेयर करें

कई खामियां मिलने पर नोटिस जारी करने की बात कही

Ad

नैनीताल रोड स्थित निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने अचानक छापेमारी की तो हम वहां उन्होंने पाया कि बच्चों को धर्म विशेष के चित्रों से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि इस धर्म के देश में सभी धर्म के चित्र होने चाहिए इसके अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड की विभूतियों की फोटो भी होनी चाहिए।इस के आलावा कक्षाओं की स्पेस के विपरीत अधिक संख्या में बच्चे बिठाए गए थे

खामियों के बारे चेतावनी देती बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना

जो की सीबीएसई के नॉर्म्स के खिलाफ है। इसके अलावा कोई अन्य शिकायत है भी देखी गई वहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर और नर्स नहीं पाई गई और दवाइयां भी नहीं दिखाई दी।

स्कूल की काउंसलर कक्षाओं में पढ़ा रही है तो वह काउंसलिंग में कब समय देंगी ।इस प्रकरण पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय को  नोटिस देने की बात की है तथा इन्हें अपने मुख्यालय बुलाने की बात कही।

इसके अलावा उन्होंने हल्दुचौड़ के अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक विद्यालय का भी निरीक्षण किया उन्होंने इस विद्यालय के बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि साधारण घर के बच्चे होते हुए भी इनमें काफी कुछ करने की क्षमता है जो कि निश्चित रूप से सरकार के सहयोग से सरकार होगी इस दौरान उपखंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह अधिशासी अभियंता सर्व शिक्षा अभियान गोकुल सिंह नेगी प्रधानाचार्य इन हल्दुचौड़ के अलावा अंशुल वर्मा और संजय राजौर समेत कई लोग मौजूद रहे