मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 2 दिवसीय नैनीताल जिले भ्रमण कार्यक्रम,देखे video

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 6 जून को अपरान्ह सवा दो बजे हैलीकॉप्टर द्वारा सेंट जोजफ कॉलेज में उतरेंगे। जहां से वे ए टी आई जाएंगे। अपरान्ह 4 बजे मुख्यमंत्री डी एस ए ग्राउंड में स्व. एन के आर्य स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पुरुष्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे


लालकुआं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्दूचौड़ आगमन की तैयारी जोरों पर चल रही है, वह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बरेली रोड के हल्दूचौड़ क्षेत्र में आगामी 7 जून को नगर निगम हल्द्वानी की गंगापुर कबड़ाल में स्थित तीन हेक्टेयर भूमि में बने गौशाला का विधिवत भूमि पूजन
video link-https://youtube.com/shorts/5G1IYkKriAM?si=gXqO8taj_mkrYt8G
करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के गौशाला भूमि पूजन करने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, वह 7 जून की प्रातः यहां आकर विधिवत गौशाला का भूमि पूजन करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर