ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर की ठगी, अब चढ़ा STF के हत्थे, यहां से किया गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया साइट्स पर विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और पैन कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया साईट्स में विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी एटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर निवासी पीड़ित द्वारा फरवरी 2024 में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2023 में फेसबुक में एक ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा और उसके लिंक पर क्लिक कर वो एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे़। इसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी की गई और 52 लाख रुपए की धनराशी धोखाधड़ी से जमा करायी गई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। अब इस मामले में एक ओरपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब से किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो बैंक खातो तथा मोबाइल नम्बरों का सत्यापन से पुलिस आरोपी तक पहुंची। तो इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुदस्सिर मिर्जा पुत्र जुबेर मिर्जा, दीपक अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल और गौरव गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया था। जबकि अन्य की तलाश की जा रही थी। अब इस मामले में एक और की गिरफ्तारी हुई है। रतना पुत्र दीना निवासी मॉडल ग्राम थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला पंजाब को गिरफ्तार किया है।