सस्ते हो सकते हैं टमाटर, यहां मंडी समिति अफगानिस्तान से खरीदने की तैयारी में

ख़बर शेयर करें

पूरे देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। उत्तराखंड में भी टमाटर के दाम आम आदमी के बजट को बिगाड़ रहे हैं। हालांकि प्रदेश में सरकार ने लोगों को टमाटर के दामों में कुछ राहत तो दी है। लेकिन भारी बारिश इसमें अड़चन ला रही है। इसी बीच देहरादून मंडी समिति अफगानिस्तान से खरीदने पर विचार कर रही है।

Ad
Ad


प्रदेश में लोगों को टामाटर के दामों में राहत दिलाने के लिए देहरादून मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने की तैयारी कर रही है। अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने के लिए कर्नाटक के एक व्यवसायी से संपर्क भी किया गया है। अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति ली जाएगी।

अफगानिस्तान से 60 रुपये किलो खरीद जाएगा टमाटर
मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान से 60 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर खरीदा जाएगा। अगर अफगानिस्तान से टमाटर मंगाया जाता है तो आम लोगों को मंहगाई से राहत मिलने के आसार हैं। बता दें कि टामटर के दाम इतने बढ़ गए थे कि इस मामले में कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

देश के कई राज्यों में टामटर 300 पार
टमाटर के दाम देशभर में आसमान छूं रहे हैं। कई राज्यों में तो टामटर सौ से तीन सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। उत्तराखंड में भी कुछ दिनों पहले तक टमाटर 280 रूपए किलो तक बिक रहा था। अभी भी प्रदेश में कई जगहों पर टमाटर 150 से 200 किलो के दाम पर बिक रहा है।

हालांकि दून में जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने का प्रयास किया है और दाम 80 से 110 रुपये प्रति किलो फिक्स कर दिए हैं। लेकिन लगातार बारिश के कारण टामटर के दाम कम होने की संभावना कम नजर आ रही है। जिसेक बाद देहरादून मंडी समिति ने अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने पर विचार किया है।