Chardham Yatra news : चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के दावे हवा-हवाई, बिना दर्शन के ही लौटे 4000 श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें


चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। शासन-प्रशासन चारधाम की सुगम यात्रा के लिए लगातार दावे कर रहा है लेकिन ये दावे हवा-हवाई होते हुए नजर आ रहे हैं। भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है, आलम ये है कि चारधाम से यात्री बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं

Ad
Ad


चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रा के शुरू होने से पहले से ही तैयारियां पूरी होने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन यात्रा के शुरू होने के कुछ ही दिनों के बाद अव्यवस्था हर ओर नजर आ रही है। यात्रा को सुगम बनाने की प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम नजर आ रही हैं। तीर्थयात्रा पर आए कई यात्री अब बिना दर्शन के ही अपने घरों को लैटने लगे हैं।

बिना दर्शन के ही लौटे 4000 श्रद्धालु
चारधाम यात्रा पर आए हजारों श्रद्धालु बिना दर्शन के ही लौट रहे हैं। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब चार हजार तीर्थयात्री ऋषिकेश से ही अपने घरों को लौट गए हैं। बिना दर्शन के लौट रहे तीर्थयात्रियों का कहना है कि उत्तराखंड में पहुंचने के बाद भी धामों के दर्शन न कर पाना दुर्भाग्य है। ये उनका सबसे खराब अनुभव है। बता दें कि ये यात्री आॉफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। लेकिन सोमवार को आॉफलाइन पंजीकरण पर रोक लगने के बाद ये सभी अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं।

ढाई हजार तीर्थयात्री कर रहे इंतजार
ट्रांजिट कैंप प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 12 हजार यात्री पहुंचे थे। जिसमें से छह हजार यात्रियों का ही ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा सका है। लेकिन बाकी बचे छह हजार में से करीब चार हजार तीर्थयात्री बिना चारधाम दर्शन के ही लौट गए हैं। वहीं ट्रांजिट कैंप परिसर व धर्मशालाओं में अब भी करीब ढाई हजार तीर्थयात्री ठहरे हैं