Char dham yatra news : श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बने SDRF और DDRF के जवान, तबीयत बिगड़ने पर ऐसे कर रहे मदद
केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीमें देवदूत बन रही हैं। बीमार और घायल श्रद्धालुओं को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान को बचाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि छोटी लिनचोली में यात्री का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना सेक्टर अधिकारी ने दी।
भीमबली में तैनात एसडीआरएफ की टीम द्वारा घायल यात्री को उपचार के लिए एमआरपी भीमबली लाया गया। उसके बाद एसडीआरएफ द्वारा यात्री को रेफर कर गौरीकुंड लाया गया। अब उनकी हालत में सुधर बताया जा रहा है।
वही भैंरों मंदिर के पास एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने पर जंगलचट्टी में तैनात एसडीआरएफ की टीम द्वारा यात्री का रेस्क्यू कर गौरीकुंड अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया।
इसके साथ ही गौरीकुंड गेट के ऊपर एक महिला यात्री इंदौर निवासी शकुंतला देवी (65) घोडे़ से गिरने से घायल हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ द्वारा घायल यात्री को स्ट्रेचर से गौरीकुंड लाया गया।
वहीं थारू कैंप के पास घोड़े की टक्कर से एक यात्री के घायल होने पर छोटी लिनचोली आरएमपी ले जाया गया। जहां उसे त्वरित उपचार दिलाया गया। घायल श्रद्धालु की हालत में अब सुधर बताया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें