Char dham news : मंदिर में रील बनाते आए नजर तो खैर नहीं, DGP बोले उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

मंदिर में रील बनाने वालों पर होगा एक्शन

चारधाम यात्रा में अगर कोई रील बनाता नजर आया तो उत्तराखंड पुलिस ऐसे श्रद्धालुओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। डीजीपी अभिनव कुमार ने ऐसे श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

Ad
Ad

मंदिर में रील बनाने वालों पर होगा एक्शन : DGP

डीजीपी अभिनव कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाले दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के उचित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें चारों धाम में उमड़ रही भीड़ के बाद उत्तराखंड सरकार ने ये फैसला लिया है।

char dham yatra news

मंदिर से 50 मीटर तक रील प्रतिबंधित

उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और बेहतर बनाने के लिए ये फैसला लिया है। सरकार की ओर से बीते दिनों पहले आदेश जारी कर कहा गया की मंदिर परिसर में कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए मंदिर परिसर में एक ही स्थान पर भीड़ एकत्रित हो रही है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से चारो धामों में मन्दिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया के लिए रिल्स बनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।