‘लड्डू देकर बोला घर चलो…’ 75 साल के बुजुर्ग ने दोस्त की बेटी से किया रेप, 5 माह की प्रेग्नेंट हुई तो खुली पोल

उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक 75 साल के बुजुर्ग ने अपने दोस्त की बेटी के साथ रेप किया. जब 14 वर्षीय किशोरी पांच माह की गर्भवती हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई. फिर पीड़िता की मां उसके साथ कोतवाली पहुंची और घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया. पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी का नाम बिसंबर दयाल (75) है.
मामला जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है. महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी करीब पांच माह पहले खेत से घर वापस लौट रही थी, तभी गांव के ही बिसंबर दयाल ने उसे प्रसाद खिलाने के बहाने घर पर बुला लिया था. इसके बाद प्रसाद खिलाकर चारपाई पर लिटाकर बेटी से रेप किया.
बिधूना थाना प्रभारी ने क्या बताया?
आरोपी ने किसी को इस बारे में ना बताने की किशोरी को धमकी दी. मामले में बिधूना थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बच्ची अपने खेत से घर लौट रही थी. रास्ते में बिसंबर का घर पड़ता है. उसने उसे प्रसाद में लड्डू दिया और बोला घर चलो. फिर घर ले जाकर लड़की के साथ रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी की अगर उसने किसी को बता दिया तो वो उसको गोली मार देगा.
ऐसे में पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया. जब पीड़िता की मां ने उसका पेट निकला हुआ देखा, तब उन्होंने उससे पूछा यह क्या है. फिर वो रोने लगी और पूरी बात मां को बताई. इसके बाद परिवार वाले किशोरी को थाने लेकर आए. आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त है. पीड़ित किशोरी के पिता से मित्रता के कारण आरोपी का उसके घर पर आना-जाना था.
आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास
आरोपी के घर पर कभी कोई नहीं होता तो पीड़िता और उसकी बहन उसके लिए खाना बनाकर भी ले जाती थी. पीड़िता के पिता कहते थे खाना दे आओ बिसंबर के घर पर कोई नहीं है. वहीं बिधूना क्षेत्राधिकारी पुनीत मिश्रा ने बताया कि एक गांव की किशोरी से एक 75 साल के बुजुर्ग ने रेप किया. वो प्रेग्नेंट है. उसकी मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें