इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, भक्तों में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें


इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी का रविवार को निधन हो गया है। उनकी निधन की खबर के बाद से भक्तों में शोक की लहर है। बता दें पिछले तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Ad
Ad


बता दें गोपाल कृष्ण गोस्वामी बीते दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान अचानक उनका पांव फिसला और वे गिरकर चोटिल हो गए। पिछले तीन दिनों से उनका इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा था। रविवार सुबह उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने उनके निधन की पुष्टि की है। इस खबर के बाद से उनके भक्तों में शोक की लहर है।

सीएम धामी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस्कॉन के प्रमुख गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। महाराज जी का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत एवं संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान श्री कृष्ण पुण्यात्मा को अपनी नित्य निकुंज लीला में स्थान प्रदान करें, ऐसी मेरी प्रार्थना है।

कौन हैं गोपाल कृष्ण गोस्वामी
गोपाल कृष्ण गोस्वामी का जन्म 14 अगस्त, 1944 को अन्नदा एकादशी के दिन नई दिल्ली में हुआ था। महाराज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करते हुए अपने प्रारंभिक वर्ष भारत में बिताए। इसके बाद उन्होंने विदेश में आगे की पढ़ाई की और पेरिस में सोरबोन विश्वविद्यालय में बिजनेस मैनेजमेंट का अध्ययन करने के लिए फ्रांसीसी सरकार से छात्रवृत्ति हासिल की।

महाराज ने 1968 में कनाडा में अपने गुरु और इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद से मुलाकात की और तब से उन्होंने सभी की शांति और कल्याण के लिए भगवान कृष्ण और सनातन धर्म की शिक्षाओं को दुनिया के साथ साझा करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। महाराज सदैव अध्यात्म के उत्सुक विद्यार्थी थे।