सीएम कैंप कार्यालय के ओएसडी तथा गन्ना समिति हल्द्वानी के चेयरमैन ने चम्पावत के बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
विगत दिवस चंपावत के धोन के पास बस दुर्घटना के घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चंपावत के ओएसडी केदार सिंह बृजवाल और हल्द्वानी गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह सुशीला तिवारी अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल जाना.
पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में यहां पहुंचे ओएसडी केदार सिंह बृजवाल में अस्पताल में उपचाराधीन लोगों से बातचीत की तथा सीएमएस और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को घायलों इलाज. की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए
जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में जनपद चंपावत के धौन के समीप हुई बस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की कुशल क्षेभ जानी और उन्हें बेहतर उपचार का भरोसा दिलाया। उन्होंने उपचार कर रहे चिकित्सकों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को उत्तम उपचार एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने कोई कमी न करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डॉ सहजाद, डॉ हरभजन सिंह, परमजीत सिंह, अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा, रणजीत सिंह, प्रताप सिंह, लक्की चड्ढा, रिंकल सिंह आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें