#cemant #kumau कुमाऊं में यहां स्थापित हुई राज्य की पहली सीमेंट फैक्ट्री

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की पहली सीमेंट फैक्ट्री पिथौरागढ़ में स्थापित होगी। इस उद्योग के लिए जरूरी कच्चे माल लाइम स्टोन के यहां पर्याप्त भंडार मिले हैं। देश के बड़े उद्योग समूहों ने यहां सीमेंट उत्पादन के लिए अपने स्तर से पहल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जिला भ्रमण के दौरान इस उद्योग की जिले में स्थापना को लेकर बड़े ऐलान की उम्मीद है।

Ad
Ad

विज्ञापन

सीमांत जिले में पिथौरागढ़ के समीप और गंगोलीहाट में करीब 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में लाइमस्टोन का विशाल भंडार मिला है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने पिछले साल यहां सर्वे किया था। उनकी विस्तृत जांच के बाद इन दोनों स्थानों में पर्याप्त लाइमस्टोन होने की पुष्टि हुई है। गंगोलीहाट में 800 और पिथौरागढ़ शहर से लगे करीब 900 हेक्टेयर क्षेत्र में लाइमस्टोन के भंडार मिले हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जेके सीमेंट, श्रीश्री और बांगर सीमेंट, अंबुजा और अडानी समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने भी यहां उद्योग लगाने में रुचि दिखाई है। तीन अक्तूबर को यहां इन कंपनियों ने सात जगह से लाइमस्टोन के सैंपल भी लिए हैं।