सावधान – बारिश मे बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का इस्तेमालकरना हो सकता है जानलेवा, यहाँ मुंबई के इस आरटीओ अधिकारी की गई जान

ख़बर शेयर करें

मुंबई एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

बारिश के दौरान जब बिजली कड़कती है उस दौरान का मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा करने से बिजली आपके मोबाइल के रास्ते आप पर अटैक कर सकती है.

ऐसा ही एक मामला मुंबई के कोल्हापुर इलाके में हुआ है जहां एक आरटीओ अधिकारी की बारिश के दौरान बिजली कड़कने के समय उनके दोस्त के फोन आने और उनके द्वारा उनको रिसीव करने के दौरान की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रकाश पाटिल का फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार मुंबई के कोल्हापुर इलाके में आरटीओ अधिकारी प्रकाश पाटिल अपने बच्चों के साथ घूमने निकले थे इसी बीच बारिश के दौरान बिजली कड़की जोकि प्रकाश पाटिल के लिए मौत का पैगाम लेकर आई.

इसी दौरान उनके फोन पर उनके एक मित्र के कॉल आई जिसे पाटिल ने रिसीव किया. रिसीव करते ही एक धमाके के साथ प्रकाश पाटिल नीचे गिर गए उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस हादसे को सामने देखने में उनकी पत्नी और बेटी सदमे में पहुंच गई . हालांकि उनकी जान बच गई लेकिन वह अभी इस अचानक हुए हादसे को नहीं भुला पा रही हैं.

प्रकाश पाटील नासिक के येवला के रहने वाले हैं वह अभी 2 वर्ष पूर्व हीट ट्रांसफर होकर कोल्हापुर गए अपनी पत्नी और बेटी के साथ भूधर गढ़ किला घूमने गए थे इसी बीच वहां बारिश हो गई बारिश के दौरान बिजली भी कड़क ने लगी. किसी को क्या पता था कि इस समय उनके मोबाइल पर फोन आ जाएगा दोस्त का फोन आया और उन्होंने रिसीव करने के लिए जैसे ही फोन को ऑन किया धमाके के साथ वह नीचे गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई

प्रकाश पाटील नासिक के