हलद्वानी-प्रतिष्ठित अस्पताल पर गलत ऑपरेशन का आरोप पत्नी की मौत के बाद, डीएम दरबार में पहुंचा मामला

नगर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में सीजेरियन में लापरवाही से प्रसूता की मौत के मामले में मृतका के पति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर महिला डॉक्टर और प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।
कठघरिया निवासी व्यक्ति ने बताया कि 15 फरवरी को वह गर्भवती पत्नी दीक्षा को लेकर एक निजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराने ले गए।
महिला डॉक्टर ने बच्चे की धड़कन को कम बताते हुए उसी रात सीजेरियन से डिलीवरी कर दी। सुबह चार बजे उनकी पत्नी को रक्तस्राव शुरू हो गया।
इलाज के बाद 16 फरवरी की सुबह तक खून का रिसाव बंद नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उनकी पत्नी को एसटीएच भिजवाया जहां महिला को अतिरिक्त खून चढ़ाया गया। वहां से भी राहत नहीं मिली तो डॉक्टर के कहने पर पत्नी को लेकर बरेली राममूर्ति अस्पताल लेकर गए।
इंफेक्शन और अन्य कारणों से 28 फरवरी को दीक्षा की मृत्यु हो गई। उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि 15 फरवरी को निजी अस्पताल में दोबारा टांके लगाने से पहले सीनियर सर्जन को भी नहीं बुलाया गया। सीएमओ डॉ.एससी पंत का कहना है कि मामले में जांच कमेटी गठित की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें