UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का मामला, आयोग ने की पुष्टि – जांच शुरू

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की बहुप्रतीक्षित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि स्वयं आयोग के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने की है।

मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आए हैं। हालांकि शुरुआती जांच में यह पाया गया कि ये पन्ने स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य नहीं हैं। इसके बावजूद मामला गंभीर माना जा रहा है और आयोग स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है।

video link- https://youtube.com/shorts/JIbeWcBq2SQ?si=dag-gj-echxO9IYh

परीक्षा की स्थिति

परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और इसके लिए जैमर लगाए गए थे ताकि कोई भी तकनीकी गड़बड़ी या पेपर लीक की संभावना न रहे।

इसके बावजूद 11:35 बजे तक पेपर बाहर आने की खबर फैल गई।

बेरोजगार संघ का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर बाहर पहुंच चुका था, जिससे निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आयोग की कार्रवाई

आयोग ने तुरंत मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

दोषियों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी।

भविष्य की संभावनाएं

यदि जांच में पेपर लीक की पुष्टि होती है तो परीक्षा रद्द की जा सकती है।

जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर किन लोगों की संलिप्तता रही और इसके पीछे का मकसद क्या था।

लंबे समय से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक के मामलों ने युवाओं का भरोसा डगमगा दिया है।

बेरोजगारों में आक्रोश

इस घटना के बाद परीक्षार्थियों और बेरोजगार संगठनों में गहरा रोष है। वे लगातार सरकार और आयोग पर पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी #UKSSSC और #पेपरलीक ट्रेंड कर रहा है।