कोल्ड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी युवक की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें


कोल्ड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पटेलनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।


युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पटेलनगर थाने में तहरीर देते हुए कहा कि नदीम निवासी ब्राह्मणवाला ने डेढ़ साल पहले उसका नंबर उसकी एक सहेली से लिया था। एक दिन युवक ने उसे घर के बाहर बुलाया और प्यार का इजहार करने लगा। कुछ समय बाद युवक ने उसे कांवली रोड स्थित एक होटल में बुलाया और युवती उससे मिलने चली गई।

युवती ने कहा कि वहां पर नदीम ने उससे शादी करने की बात कही और वह राजी हो गई। इसके बाद उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने जब उससे शादी की बात कही तो युवक ने शादी के लिए साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

आरोपी युवक की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी नदीम के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.