कारनामा-रोडवेज़ के कंडक्टर ने बेच खाए टिकट, चेकिंग से खुली पोल
रामनगर skt. com
उत्तराखंड रोडवेज का एक नया कारनामा सामने आया है कंडक्टर जिसे टिकट यात्रियों को देने के लिए नियुक्त किया होता है तथा उसने ही फर्जी टिकट यात्रियों को पकड़ा दी और यात्रियों से मिले हुए पैसे को अपने कब्जे में ले लिया तथा सरकारी करने में इसका कोई हिसाब किताब नहीं किया यह मामला तब खुला जब चेकिंग टीम में यात्रियों की टिकट चेकिंग की जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तराखंड रोडवेज की रामनगर डिपो की बस का है । परिचालक ने 17 यात्रियों को फर्जी टिकट थमाकर पूरा किराया वसूल लिया। पोल तब खुली जब अमरोहा के जोया टोल प्लाजा पर यातायात निरीक्षक की टीम ने बस में यात्रियों के टिकट की चेकिंग की। टीम के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे और इनमें से सिर्फ 26 यात्रियों के ही टिकट बने थे।
रामनगर डिपो की बस शुक्रवार रात आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार से चली थी। 10 बजे जोया टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां यातायात निरीक्षक नईम अहमद और पूरन डांगी ने बस की चेकिंग की। यातायात निरीक्षकों ने बताया कि बस में सवारी तो 43 थीं, लेकिन टिकट 26 के ही बने थे। यात्रियों से टिकट मांगे तो 17 यात्रियों के टिकट फर्जी थे। जांच के बाद पता चला कि परिचालक नरदेव सिंह ने 17 यात्रियों को फर्जी टिकट दे दिए। ये सभी यात्री काशीपुर के थे, जो दिल्ली से बैठे थे। परिचालक ने 6025 रुपये की धांधली की थी। यातायात निरीक्षकों ने मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें