Car Care Tips: कार चलाते समय ना करें ये काम, रहेंगे सेफ, नहीं कटेगा कभी चालान

ख़बर शेयर करें

Car Care Tips: रोड पर कार चलाते समय बड़ी ही सावधानी बरतनी पड़ती हैं। कभी कभी छोटी-मोटी गलती ही बड़े हादसे की वजह बन जाती हैं। आपकी लापरवाही दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती हैं। लेकिन अगर कार चलते समय अगर आप कुछ चीज़ों का ध्यान रखें तो आप हादसों से बच सकते हैं।

Ad
Ad

ओवरस्पीड में ना चलाएं गाड़ी
आप कोई भी वहां चला रहे हो चाहे वो कार हो या मोटरसाइकिल। ओवरस्पीड ज्यादातर एक्सीडेंट का कारण बनता हैं। सीड में वहां चलाने से उसपर कण्ट्रोल काम रहता हैं।

जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता हैं। साथ ही तेज़ स्पीड में चल रही कार आपके और बाकी रोड पर चल रहे वाहनों के लिए खतरा बन सकती हैं। साथ ही ओवरस्पीड के लिए पुलिस आपका चालान भी काट सकती हैं।

नशे में ना करें ड्राइव
जब भी आप ड्राइव कर रहे हो तो ड्रिंक ना करें और अगर आप नशा कर रहे हो तो गाड़ी ना चलाएं। नशे की वजह से ना सिर्फ पुलिस आप का चालान कटेगी। बल्कि आपके ऊपर कार्यवाही कर आपको सजा भी दे सकती हैं। नशा करने के बाद या फिर नशे के दौरान अगर आप कार चलाते हो तो एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता हैं।

रेड लाइट जंप ना करें
ट्रैफिक को ठीक ढंग से चलना के लिए जगह जगह पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाती हैं। ऐसे में जब रेड लाइट हो तो उसे जम्प न करें। ऐसे में दुसरे वाहनों से टक्कर होने के चांस बढ़ जाते हैं। जब तक आपकी तरफ से लाइट ग्रीन न हो जाएं तब तक पार न करें। ऐसा करने से ना सिर्फ आप सेफ रहेंगे बल्कि आप चालान से भी बच जाएगें।

मोबाइल से भटकता हैं ध्यान
कार चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल न करें। ऐसा करने से हादसे का खतरा बढ़ सकता हैं। अगर फ़ोन आपको चलना ही हैं तो दो मिंट कार को साइड में रोककर फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे। बल्कि आपके आस पास के लोग भी हादसे से बच सकते हैं।