#car accident@!चंपावत में कार दुर्घटना में हल्द्वानी निवासी 2 गंभीर रूप से

ख़बर शेयर करें

champawat skt.com

Ad

चंपावत से एक बुरी खबर आ रही है यहां से चंपावत को जा रही एक कार खाई में पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह लोग हल्द्वानी से चंपावत को जा रहे थे कार में सिर्फ दो ही लोग सवार थे इन सवारों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर निवासी मोहन सिंह पुत्र इंद्र सिंह 65 वर्ष तथा अली अहमद उम्र 35 निवासी उजाला नगर पंचेश्वर को जा रहे थे।

कार संख्या यूके 04AC1155 टनकपुर एनएच मे धौंन के समीप पलट गई। इसमें सवार दोनों गंभीर रूप से घायल होने के बाद पेट्रोल यूनिट के जीवन सोनी ग्रामीण लोगों की मदद से इन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति अभी गंभीर है तथा उपचार चल रहा है